
Bahraich : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संविदा चिकित्सकों का चयन किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में यह चयन प्रक्रिया दो दिवसीय साक्षात्कार कार्यक्रम के माध्यम से सम्पन्न हुई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि 08 सितंबर को आयोजित साक्षात्कार में एमबीबीएस के 44 तथा दंत शल्यक के 12 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया। वहीं, 09 सितंबर को मेन स्ट्रीमिंग ऑफ आयुष के 78 और आरबीएसके के 2 संविदा आयुष चिकित्सकों का साक्षात्कार सम्पन्न हुआ। दो दिनों में कुल 136 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार विकास भवन, बहराइच में हुआ। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संचालित की गई।
डॉ. शर्मा ने बताया कि वॉक-इन-इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 22 चिकित्सकों की चयनित सूची जारी कर दी गई है। सभी नए चिकित्सकों की तैनाती विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों और कार्यक्रमों में की जाएगी, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं सहित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को और गति मिलेगी।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरजू खान ने बताया कि चयनित चिकित्सकों को 20 सितंबर तक कार्यभार ग्रहण करना होगा। निर्धारित समय पर ज्वॉइन न करने की स्थिति में नियुक्ति स्वतः निरस्त मानी जाएगी। इसकी सूचना डीएम, सीडीओ, सीएमओ व डीपीएमयू कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है।
कार्यभार ग्रहण के समय लाने होंगे दस्तावेज़:
- हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंकपत्री एवं प्रमाणपत्र (मूल एवं छायाप्रति)
- स्नातक एवं चिकित्सा संबंधी डिग्री डिप्लोमा प्रमाणपत्र (मूल एवं छायाप्रति)
- पंजीयन प्रमाणपत्र (उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल भारतीय चिकित्सा परिषद)
- अनुभव प्रमाणपत्र (यदि कोई हो)
- जाति प्रमाणपत्र (आरक्षित वर्ग के लिए)
- आधार कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र
- दो हालिया पासपोर्ट साइज फोटो
- नियुक्ति पत्र की प्रति (सीएमओ कार्यालय से प्राप्त)
इन कार्यक्रमों में होगी तैनाती:
- ब्लड बैंक
- बीमार नवजात शिशु देखभाल इकाई
- नवजात शिशु स्थिरीकरण इकाई
- नवजात निमोनिया देखभाल इकाई
- गर्भावस्था पूर्व जांच, प्रसवोत्तर देखभाल एवं परिवार नियोजन परामर्श इकाई
- गैर-संचारी रोग एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम हृदयाघात व आघात देखभाल
- राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया
Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट