Gonda : अफवाहों और चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों की नींद उड़ी, सब सतर्क रहें – एसपी

Gonda : वर्तमान समय में जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी और चोरों के आने संबंधी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। ड्रोन कैमरों की चर्चा जोरों पर है। इन अफवाहों के कारण ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का वातावरण उत्पन्न हो रहा है। इससे ग्रामीणों की रात की नींद उड़ गई है। रात को लगभग दस बजे हर गांव में दस लोग लाठी लेकर बैठे रहते हैं। साथ ही कुछ शरारती तत्व खिलौना ड्रोन उड़ाकर माहौल को अशांत करने का प्रयास कर रहे हैं।

इन परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी हल्का प्रभारी और बीट आरक्षियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहें और ग्राम सुरक्षा समितियों ग्राम प्रधानों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित करें। पुलिस टीम गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक करे कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। यदि किसी क्षेत्र में कोई संदिग्ध या बाहरी व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल डायल-112 या नजदीकी चौकी थाने पर दें।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया

Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें