
Lakhimpur Kheri : तहसील गोला गोकर्णनाथ के ब्लॉक बांकेगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत जमईयतपुर में ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत में बने नवनिर्मित जनआरोग्य मंदिर पर पिछले तीन महीनों से एक मुस्लिम समुदाय का बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ कब्जा जमाए हुए है। इसके अलावा, उसी भवन में उसने मुर्गी पालन भी शुरू कर दिया है, जिससे आसपास भारी गंदगी और बदबू फैल रही है।

ग्रामीणों का आरोप बिना उद्घाटन कब्जा
ग्रामीणों ने बताया कि यह भवन जनआरोग्य मंदिर के रूप में तैयार हुआ था, लेकिन अभी तक न इसका उद्घाटन हुआ और न ही किसी संस्था या जिम्मेदार को सुपुर्द किया गया। इसी बीच, एक बुजुर्ग अपने परिवार के साथ यहां आकर रहने लगा और मुर्गी पालन शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि तीन महीने से वह लगातार वहीं रह रहा है और गांव में गंदगी व दुर्गंध का माहौल बना हुआ है।
लड़की संग रह रहा बुजुर्ग, बोला– मुझे प्रधान और डॉक्टर ने रखा है
गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बुजुर्ग से पूछताछ की। उसने खुद का नाम मोहम्मद मियां बताया और पंचायत का निवासी बताते हुए कहा कि उसे गांव के प्रधान और लखीमपुर के एक डॉक्टर ने यहां रखा है ताकि वह भवन की रखवाली कर सके। बुजुर्ग के साथ एक नाबालिग लड़की भी रह रही थी, जिसे उसने अपनी नातिन बताया। लेकिन ग्रामीणों का दावा है कि इस व्यक्ति को उन्होंने पहले कभी गांव में नहीं देखा।
प्रधान ने पल्ला झाड़ा
जब इस मामले में पंचायत प्रधान से बात की गई तो उन्होंने पहले अनभिज्ञता जताई। लेकिन जब उन्हें बताया गया कि बुजुर्ग ने खुद उनका नाम लिया है, तो प्रधान ने साफ कहा, “वहां कोई रहे या न रहे, मुझे इससे कोई मतलब नहीं है।” प्रधान का यह बयान ग्रामीणों में और नाराजगी पैदा कर गया।

प्रशासन सख्त जांच कर होगी कार्रवाई
मामले की जानकारी मिलने पर बीडीओ बांकेगंज ने कहा कि यदि कोई सरकारी भवन में इस तरह रह रहा है तो यह बिल्कुल अनुचित है। जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
गोला एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने कहा कि मामला संज्ञान में आ चुका है। अधिकारियों की टीम भेजकर स्थिति की पड़ताल की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
ग्रामीणों की मांग बुजुर्ग को हटाया जाए
गांव के लोगों ने कहा कि जनआरोग्य मंदिर को कब्जा मुक्त कराया जाए और इसमें रहने वाले बुजुर्ग को तत्काल हटाया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यह भवन सार्वजनिक उपयोग के लिए बना है, लेकिन आज हालात यह हैं कि इसमें कब्जा कर मुर्गी पालन जैसी गतिविधियां चलाई जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया
Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट