
Jalaun : कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम जमलापुर खेड़ा में हुई महिला की हत्या मामले में मृतका के भाई ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि ससुरालियों ने उसकी बहन की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया था। मामले के आधा दर्जन आरोपियों में से पुलिस ने सिर्फ दो आरोपियों को ही गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी खुलेआम घूम रहे हैं, जिन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। पीड़ित ने एएसपी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
शुक्रवार को एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित भारत वर्मा पुत्र देवी सहाय निवासी ग्राम हरचंद्रपुर थाना कदौरा ने बताया कि उसकी बहन निधि की शादी कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम जमलापुर खेड़ा निवासी महेश पुत्र माता प्रसाद के साथ हुई थी, जिससे तीन बच्चे हैं। उसकी बहन के साथ ससुराल वाले आए दिन मारपीट करते थे, जिसको लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज भी कराई गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी।
पीड़ित ने कुठौंद थाने में तहरीर देकर बताया था कि बहन निधि के चचिया ससुर रामकेश ने इस प्रकरण में समझौता करा दिया था। समझौते के बाद निधि ससुराल वापस चली गई थी और वहीं रह रही थी। इसके बाद 21 जुलाई को निधि के ससुरालजनों में पति महेश पुत्र माता प्रसाद, चंदू उर्फ जितेंद्र पुत्र रामकेश, चेतराम पुत्र जलई, ससुर माता प्रसाद पुत्र चंदन, सास उज्ज्वला देवी, चचिया ससुर रामकेश और धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामकुमार ने निधि के साथ मारपीट की। आरोप है कि इन लोगों ने उसकी आंखें फोड़ दीं, मुंह फाड़ दिया और दांत तोड़ने के बाद गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। साथ ही साक्ष्य छिपाने के लिए उसे पेड़ पर फांसी लगाकर टांग दिया।
जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो मृतका के मायके के लोग वहाँ पहुँचे और निधि की हालत देखकर दंग रह गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद जब पीड़ित बाहर से आया तो उसने कुठौंद थाने में तहरीर देकर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़ित ने थाना पुलिस पर आरोप लगाया कि थाना पुलिस अपराधियों से मिली हुई है। घटना के बाद पुलिस ने सिर्फ मृतका के पति महेश और ससुर माता प्रसाद को ही पकड़ा है, लेकिन डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। एसपी ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया
Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट