Basti : पुलिस की बड़ी कार्रवाई सक्रिय गैंगस्टर गिरफ्तार, 7 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

Basti : जिले की सोनहा पुलिस ने शुक्रवार को सुबह 7.10 बजे अड़वाघाट पुल से एक गैंगस्टर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक सोनहा चंदन कुमार ने बताया कि एसपी बस्ती के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि गोण्डा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के कूकनगर टोला खुनखुनिया अहिरन डीह निवासी मुकेश यादव के खिलाफ 15 अगस्त को गैंगस्टर एक्ट सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी सक्रिय अपराधी है और उसके पास से 7 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।

इसके नाम से इलाके में लोग भयभीत रहते हैं और यह लगातार वाहनों की चोरी करता रहा है। क्षेत्र में उसके आतंक के कारण लोग भय में जी रहे हैं।

गिरफ्तारी में शामिल टीम में प्रभारी निरीक्षक सोनहा चंदन कुमार, चौकी प्रभारी असनहरा शंशाक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह, अशोक कुमार यादव, दिनेश चंद्र यादव और कांस्टेबल शेषनाथ यादव शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया

Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें