
Sultanpur : मोतिगरपुर क्षेत्र में व्यापारी गोविंद कुमार के परिवार पर हुए हमले ने जिले के व्यापारियों में भारी नाराज़गी पैदा कर दी है। आरोप है कि रामशरण तिवारी उर्फ गोहितर तिवारी ने व्यापारी परिवार पर जानलेवा हमला किया, जिसमें गंभीर चोटें आईं और उनके घर पर पथराव कर तोड़फोड़ की गई।
घटना से आक्रोशित भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मिश्रा, महामंत्री विवेक त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता और मंत्री विनोद अग्रहरि समेत कई पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि दोषी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए, साथ ही व्यापारी परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
व्यापार मंडल ने चेतावनी दी कि यदि आरोपित पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो व्यापारी वर्ग आंदोलन के लिए बाध्य होगा। पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन की ढीलापन से व्यापारियों की सुरक्षा और जिले की कानून-व्यवस्था दोनों प्रभावित होंगी।
ज्ञापन पर बड़ी संख्या में व्यापारियों और पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर कर समर्थन जताया। फिलहाल यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है और व्यापारी समुदाय पुलिस प्रशासन से ठोस कदम उठाने की प्रतीक्षा कर रहा है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया
Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट