
- आमाघाट की वर्तमान प्रधान पर पूर्व में कराए गए कार्यों का दोबारा भुगतान लेने का आरोप
Sitapur : विकासखंड गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत आमाघाट में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्रामीण अमन कुमार ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर वर्तमान प्रधान सुशीला वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शपथ पत्र के अनुसार, वर्ष 2021-22 में प्रधान ने पंचायत भवन की मरम्मत के नाम पर 6 लाख रुपये निकाल लिए, जबकि यह मरम्मत पहले ही पूर्व प्रधान करवा चुके थे। प्राथमिक विद्यालय अंदौलीपुरवा की पहले से बनी बाउंड्री का भुगतान भी दोबारा किया गया।

आरोप है कि किसुनापुर में सतीश के घर से सीसी रोड तक का निर्माण कार्य दिखाकर भुगतान लिया गया। प्राथमिक विद्यालय किसुनापुर और आमाघाट में बाउंड्रीवॉल, शौचालय और कायाकल्प का दोहरा भुगतान किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक ही परिवार के चार-चार सदस्यों को शौचालय आवंटित किए गए। कई मामलों में पति को मिले शौचालय का लाभ पत्नी के नाम पर फिर से लिया गया। हैंडपंप रिबोर के नाम पर लाखों रुपये निकाले गए, जबकि यह काम हुआ ही नहीं।
अंत्योदय कार्ड धारकों की मृत्यु के बाद कार्ड परिवार में स्थानांतरित करने के बजाय चहेतों को दिए गए। 2021-22 से अब तक लगभग 10 कार्ड इस तरह स्थानांतरित किए गए। मेघा के कार्ड को विटोला के नाम कर दिया गया, जबकि उनके पास पहले से ट्रैक्टर और पक्का मकान है।
ग्रामीण ने राज्य वित्त, पंद्रहवां वित्त, पंचम वित्त और अन्य शासकीय मदों में 2021-22 से हुए खर्च की जांच की मांग की है।