
हरियाणा : कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पूनिया के पिता, बलवान सिंह पूनिया का अंतिम संस्कार उनके गृह गांव खुडडन में किया गया। अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर गांव में रखा गया था। अंतिम संस्कार में पहलवान बजरंग पूनिया, डीएसपी गीता फोगाट और उनके पति पवन सरोहा, पहलवान साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत सहित परिवार और शुभचिंतकों ने भाग लेकर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी और परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी।
बलवान सिंह पूनिया का निधन वीरवार को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में हुआ। उन्हें पिछले 18 दिनों से अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उनके दोनों फेफड़े खराब हो चुके थे।
पिता के निधन पर बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर लिखा था, “बापूजी हमारे साथ नहीं रहे। वीरवार शाम सवा 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्होंने बड़ी मेहनत से हमें इस मुकाम तक पहुंचाया। वे हमारे पूरे परिवार की रीढ़ थे। उनके बिना जीवन का आगे का रास्ता समझ नहीं आ रहा।”