
अगर आप नई मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। 22 सितंबर से जीएसटी (GST) की नई दरें लागू होने जा रही हैं, जिससे 350 सीसी तक की बाइक्स पर हजारों रुपये तक की बचत होगी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने साफ कर दिया है कि वह इस टैक्स कटौती का पूरा फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएगी। यानी 100 सीसी से लेकर 200 सीसी तक के सभी मॉडल्स की कीमतों में बड़ी कमी देखने को मिलेगी।
कौन-कौन सी बाइक्स होंगी सस्ती?
कौन-कौन सी बाइक्स होंगी सस्ती?
होंडा शाइन 100

मौजूदा कीमत: ₹68,862 (एक्स-शोरूम)
घटकर होगी: ₹63,190 तक
कुल बचत: ₹5,672
होंडा शाइन 100 डीएक्स

मौजूदा कीमत: ₹75,950
नई कीमत: ₹69,694 तक
बचत: ₹6,256
होंडा लीवो 110

मौजूदा कीमत: ₹84,176 – ₹86,974
नई कीमत: ₹77,000 – ₹79,800
बचत: ₹7,165 तक
होंडा शाइन 125

मौजूदा कीमत: ₹85,590 – ₹90,341
नई कीमत: ₹78,100 – ₹82,900
बचत: ₹7,443 तक
होंडा एसपी 125

मौजूदा कीमत: ₹93,247 – ₹1.03 लाख
नई कीमत: ₹84,800 – ₹94,800
बचत: ₹8,447 तक
होंडा सीबी125 हॉर्नेट (नया लॉन्च)

मौजूदा कीमत: ₹1.12 लाख
नई कीमत: ₹1.02 लाख तक
बचत: ₹9,229

मौजूदा कीमत: ₹1.21 लाख
नई कीमत: ₹1.11 लाख तक
बचत: ₹9,948
होंडा एसपी 160

मौजूदा कीमत: ₹1.23 – ₹1.29 लाख
नई कीमत: ₹1.12 – ₹1.18 लाख
बचत: ₹10,635 तक
होंडा हॉर्नेट 2.0

मौजूदा कीमत: ₹1.58 लाख
नई कीमत: ₹1.45 लाख तक
बचत: ₹13,026
होंडा एनएक्स200

मौजूदा कीमत: ₹1.70 लाख
नई कीमत: ₹1.56 लाख तक
बचत: ₹13,978
ग्राहकों के लिए बड़ी राहत
नई जीएसटी दरें लागू होने के बाद बजट सेगमेंट (100–125 सीसी) बाइक्स पर 5 से 9 हजार रुपये तक की बचत होगी, जबकि 150–200 सीसी सेगमेंट में कीमतों में 10 से 14 हजार रुपये तक की गिरावट आएगी। इसका सीधा फायदा लाखों ग्राहकों को मिलेगा, खासकर उन युवाओं और परिवारों को, जो इस समय नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं।
अभी खरीदें या 10 दिन रुकें?
अगर आप अभी बाइक खरीदते हैं, तो आपको मौजूदा कीमत ही चुकानी होगी। लेकिन 22 सितंबर से कीमतें घटने के बाद, आपको उसी बाइक पर हजारों रुपये की बचत हो जाएगी। यानी फिलहाल इंतजार करना ही बेहतर डील साबित होगा।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया
Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट