अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय अधिवेशन में राजनैतिक प्रस्तावों पर होगी चर्चा

Lucknow : अपना दल कमेरावादी का राष्ट्रीय अधिवेशन 13 व 14 सितम्बर को कौशाम्बी में होगा। दो दिवसीए अधिवेशन में पहले दिन अलग अलग राजनीतिक एवं सांग​ठनिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी। यह जानकारी अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष ​व सिराथू विधानसभा से विधायक डाॅ. पल्लवी पटेल ने दी। पल्लवी पटेल ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि अधिवेशन में राष्ट्रीय व प्रान्तीय प्रतिनिधि आगामी राजनीतिक विषयों पर प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। अधिवेशन के दूसरे दिन कृषि मैदान सैनी सिराथू कौशाम्बी में विशाल आम सभा का आयोजन किया जायेगा।

डाॅ. पल्लवी पटेल ने बताया कि अपना दल कमेरावादी लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चलने वाला कमेरा समाज का संगठन है। जो लगातार गांव गरीब मजदूर किसान एवं कमेरा समाज के अधिकारों एवं सामाजिक न्याय के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें