
Gursahaiganj, Kannauj : प्रेम विवाह करने से नाराज़ बहन और बहनोई ने अपने घर आई महिला को नशीला इंजेक्शन लगाकर जान से मारने के इरादे से काली नदी में फेंक दिया। देर रात नदी से आवाज सुनकर गांव वालों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुँची, पूछताछ की और महिला को उसकी बहन के हवाले कर दिया।
जनपद इटावा के थाना जसवंतनगर के गांव निलोही निवासी सुखराम की पुत्री रूपा का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर कुछ समय पहले शादी कर ली थी। इसी बात को लेकर उसकी बहन और बहनोई नाराज़ थे।
17 अगस्त को रूपा गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव तेराजाकेट स्थित अपने बहनोई के घर आई हुई थी। रूपा ने बताया कि प्रेम विवाह से उसकी बहन और बहनोई नाराज़ चल रहे थे। गुरुवार देर शाम उसे नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया गया और मोटरसाइकिल पर लादकर काली नदी में फेंक दिया गया।
गुरुवार रात करीब 10 बजे ग्राम डिलियाभूड के पास काली नदी से आवाज आने पर ग्रामीण वहां पहुँचे। उन्होंने देखा कि नदी में रूपा बह रही है। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुँचाया।
नौरंगपुर चौकी प्रभारी हरीश कुमार भी मौके पर पहुँचे और मामले की पूछताछ की। उन्होंने बताया कि महिला की हालत सही है और उसे उसकी बहन या गांव भेज दिया जाएगा।