Fatehpur : चोरी करने गए संदिग्धों को पब्लिक ने पकड़कर जमकर धुना

  • पुलिस को किया सुपुर्द, पूछताछ में जुटी टीम

Fatehpur : खखरेरू थाना क्षेत्र के आलमपुर गेरिया गांव में ट्यूबवेल के पास घूम रहे तीन संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, बीती सुबह गेरिया गांव के किसान खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने तीन संदिग्ध युवकों को सरकारी ट्यूबवेल के पास घूमते हुए देखा। ग्रामीणों को देखकर तीनों युवक भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। ग्रामीणों से घिरा देख एक संदिग्ध युवक ने ग्रामीण पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। ग्रामीणों ने तीनों को पकड़कर जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस टीम ने संदिग्ध युवकों के पास से विद्युत केबल, चाकू, प्लास, पेचकस और हीरो मोटरसाइकिल (गुजरात नंबर) बरामद की है। पकड़े गए संदिग्ध युवकों की पहचान आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने इस प्रकार की
मनोज कुमार पुत्र पुत्तू निवासी जवाहर नगर खागा, नीरज पुत्र कल्ला और मनोज पुत्र बाबूराम निवासी राधानगर।

पुलिस ने सभी संदिग्धों को थाने लाकर देर शाम तक पूछताछ की। मामले के संबंध में खखरेरू थानाध्यक्ष विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें