
- ठेकेदार ने किया बड़ा खेल, एक पोल पर लगाईं कई लाइनें, सरकारी सामान बेचा!
Fatehpur: अमौली कस्बे स्थित विद्युत उपकेंद्र से बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। आरोप है कि एक ठेकेदार ने विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत से सरकारी पोल, तार और उपकरण निजी उपयोग में लगाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया।
जानकारी के अनुसार, चाँदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमौली कस्बे के उपकेंद्र क्षेत्र में काम कर रहे एक ठेकेदार ने किसानों और ग्रामीणों से लाखों रुपये वसूलकर निजी लाभ के लिए विद्युत लाइनें खड़ी कर दीं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पोल पर लिखे RDSS कंपनी के नाम को ग्राइंडर चलाकर मिटा दिया गया, ताकि सरकारी सामग्री का सबूत छिपाया जा सके।
सूत्र बताते हैं कि अवाजीपुर गांव में 18 पोल की लाइन, बिरनई गांव के गन्ना प्लांट में 10 पोल, धमना गांव के गन्ना प्लांट में 2 पोल, औंरा निस्फी गांव के ट्यूबवेल में 4 पोल और अमौली कस्बे में शिफ्टिंग के नाम पर 2 पोल लगाए गए। ये सभी कार्य बिना किसी सरकारी बजट व अनुमति के किए गए।
बिना किसी सरकारी बजट और स्वीकृति के इन जगहों पर पीसीसी पोल और विद्युत लाइनें खड़ी की गईं, जो भ्रष्टाचार का बड़ा मामला है। इससे पहले भी एचटी लाइन से तीन फीडर और पीसीसी पोल से ग्रामीणांचल में पीटीडब्ल्यू लाइन खींचने का मामला उजागर हुआ था, जिसकी विभागीय जांच चल रही है।
इस बाबत बिंदकी एसडीओ सुदामा प्रसाद ने बताया कि शिकायतें लगातार मिल रही हैं। मामले की जांच के लिए टीम नियुक्त कर कार्रवाई की जाएगी।