Gorakhpur : इंश्योरेंस के 50 लाख हड़पने के लिए पुलिसकर्मी ने पत्नी को जहर देकर मार डाला

Gorakhpur : लखनऊ में तैनात पुलिसकर्मी पर अपनी पत्नी की हत्या का संगीन आरोप लगा है। मृतका, सरोज यादव, गोरखपुर सीबीसीआइडी में मुख्य आरक्षी के पद पर तैनात थीं।

उनके पिता ने आरोप लगाया है कि पति ने ससुर और सास के साथ मिलकर बेटी को जहर देकर मार डाला। मकसद था 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस और अन्य वित्तीय लाभ हासिल करना। विसरा रिपोर्ट में एल्यूमिनियम फास्फाइड जहर की पुष्टि के बाद शाहपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गोरखपुर के शाहपुर में रहने वाले हरीलाल यादव ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि बेटी सरोज की शादी 11 दिसंबर, 2013 को कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के मगड़ीहा निवासी और वर्तमान में लखनऊ में गनर के पद पर तैनात अष्टभुज कुमार यादव से हुई थी।

शादी के बाद, सरोज ने दो बच्चों को जन्म दिया। बताया गया कि अष्टभुज ने अपनी पत्नी के नाम 50 लाख रुपये का टर्म इंश्योरेंस करा रखा था, साथ ही 41 लाख का संयुक्त लोन और करीब 20 लाख का अन्य बैंक लोन भी लिया था।

तहरीर में कहा गया है कि अष्टभुज की खलीलाबाद पोस्टिंग के दौरान उसका संबंध एक महिला कांस्टेबल से बन गया। इसका विरोध करने पर उसने सरोज की पिटाई शुरू कर दी। 27 फरवरी की रात, उसने साजिशन पत्नी को जहर खिला दिया। अगले दिन, देर रात, मायकेवालों को सूचना दी गई कि सरोज की तबीयत खराब है। जब तक परिवारजन पहुंचे, वह दम तोड़ चुकी थी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर, विसरा सुरक्षित कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया। अगस्त 2025 में आई रिपोर्ट में एल्यूमिनियम फास्फाइड जहर की पुष्टि हुई। इसके बाद मामला दर्ज किया गया।

सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित अष्टभुज यादव, उसके पिता रामप्यारे यादव और मां रीता यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Nepal New PM : Gen-Z ने दिया 11 बजे तक का अल्टीमेटम, जल्द हो फैसला! सुशीला कार्की संभालेंगी नेपाल, राजभवन में हो रही बैठक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें