Himachal : बैंक अधिकारी ने की धोखाधड़ी…हड़पी करोड़ो की राशि ; एफआईआर दर्ज

शिमला : राजधानी शिमला में बैंक ऑफ बड़ौदा के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया है। छोटा शिमला थाना में इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा के डिप्टी रीजनल मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दी कि बैंक की कसुम्पटी शाखा में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी ने 22 अगस्त और 27 अगस्त 2025 को मिलाकर कुल 3.70 करोड़ रुपये का गबन किया। आरोप है कि एक संस्था के बैंक खाते से बिना अनुमति यह राशि एक महिला के खाते में ट्रांसफर की गई। इडक बाद रकम को वहां से आगे कई अन्य खातों में भेजा गया और नकद निकासी भी की गई। फिलहाल इस धोखाधड़ी में से 90.95 लाख रुपये खाते में शेष पाए गए हैं, जिन्हें पुलिस और बैंक प्रबंधन ने फ्रीज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार संबंधित अधिकारी ने 7 सितंबर को बैंक प्रबंधन से लिखित रूप से जुर्म कबूल कर लिया है। उसने स्वीकार किया कि अज्ञात व्यक्तियों की मिलीभगत से निजी लाभ के लिए इस बड़े फ्राॅड को अंजाम दिया गया।

छोटा शिमला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 316(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें