बीकानेर में हाईकोर्ट बेंच के विरोध में जयपुर-जोधपुर हाईकोर्ट के वकीलों की हड़ताल

जयपुर : बीकानेर में हाईकोर्ट की संभावित बेंच को लेकर विवाद और तेज हो गया है। शुक्रवार को जयपुर और जोधपुर हाईकोर्ट के साथ अधीनस्थ न्यायालयों में वकील कार्य बहिष्कार करेंगे। यह फैसला केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के हालिया वीडियो बयान के बाद लिया गया, जिसमें उन्होंने बीकानेर में हाईकोर्ट की बेंच की संभावना पर संकेत दिए थे।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और अन्य बार संघों की आपात बैठक में मंत्री के बयान को “भ्रम फैलाने वाला” बताते हुए कड़ी निंदा की गई। वकीलों का कहना है कि इस बयान से न्यायिक प्रणाली में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। गौरतलब है कि अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद हैं और यह माना जा रहा है कि वे अपने क्षेत्र में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करवाना चाहते हैं।

राजस्थान में हाईकोर्ट की नई बेंच की मांग और विरोध कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार इस तरह के प्रयास हुए हैं, लेकिन वकीलों के तीखे विरोध के बाद उन्हें वापस लेना पड़ा था।

किस बयान से भड़का विवाद
अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर में बेंच को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था, “सीजेआई बीआर गवई सितंबर में बीकानेर आ रहे हैं। तब यह विषय रहेगा। अगर वे आ रहे हैं तो इस मामले में कुछ प्रगति हुई होगी। बीकानेर को क्या मिलेगा, यह तो उनकी यात्रा के दौरान ही घोषित होगा।”

तीन दिन तक न्यायिक कामकाज प्रभावित
शुक्रवार को कार्य बहिष्कार के बाद शनिवार (दूसरा शनिवार) और रविवार को अवकाश रहेगा। इस कारण अब सोमवार को ही न्यायिक कामकाज सामान्य रूप से शुरू हो सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें