गाजियाबाद : एसटीएफ टीम ने पकड़े 6 नटवरलाल! फर्जी खातों में करते थे पैसा ट्रांसफर, बिहार गैंग के नाम से चलता था गैंग

गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र के गौर सिद्धार्थम सोसाइटी में यूपी नोएडा यूनिट की एसटीएफ टीम ने छह शातिर नटवरलाल को छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 25 लाख रुपए से अधिक की नगदी भी बरामद की गई है।

हालांकि पकड़े गए सभी नटवरलाल ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने का कार्य करते थे। जो लोगों की जेबों पर डाका डाल रहे थे। इस मामले में एसटीएफ टीम को सूचना मिली और सूचना के आधार पर छापा मारकर धर पकड़ की है।

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट ने गौर सिद्धार्थम सोसाइटी में छापेमारी कर छह शातिर नटवरलालो को गिरफ्तार किया है। ये नटवरलाल गैंग बिहार का रहने वाला है। और गाजियाबाद सहित अलग अलग जिलों में रहकर कार्य करता है। बीच-बीच में जगह भी बदलते रहते है और इनके कब्जे से एसटीएफ टीम ने 25 लाख साठ हजार की नगदी भी बरामद की है।

साथ ही इनके कब्जे से नोट गिनने की मशीन और 100 से ज्यादा फर्जी अकाउंट भी मिले थे। जिसमें ये ऑनलाइन ठगी का पैसा ट्रांसफर करते थे। ये अकाउंट्स प्राइवेट बैंकों के है और दो मैनेजर भी इस गैंग में कार्य करते है। जो कमीशन बेस पर फर्जी अकाउंट मुहैया कराते थे। दोनों मैनेजर फरार बताए जा रहे है।

बताया जा रहा है कि यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट के इंस्पेक्टर सचिन कुमार की शिकायत के आधार पर विजयनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । हालांकि यह गैंग किस तरह कार्य करता था और किस-किस को टारगेट करता था। किस तरह लोगों से ठगी करता था। इस मामले की भी जांच एसटीएफ टीम करते हुए दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़े : Nepal New PM : Gen-Z ने दिया 11 बजे तक का अल्टीमेटम, जल्द हो फैसला! सुशीला कार्की संभालेंगी नेपाल, राजभवन में हो रही बैठक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें