
सीतापुर। जिले में राशन कार्ड धारकों की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पाया गया है कि 42,751 मृतकों के नाम राशन कार्ड में दर्ज हैं। इसके अलावा 54,919 ऐसे लाभार्थी हैं जो प्रदेश से बाहर रह रहे हैं और 51,317 महिलाओं का विवाह हो चुका है और वे दूसरे जिलों में निवास कर रही हैं।
ई-केवाईसी का सत्यापन न करने वालों की संख्या
जिले में 30,23,962 राशन कार्ड लाभार्थियों के सापेक्ष 4,63,029 लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। इसमें आधार प्रमाणीकरण में त्रुटि होने के कारण 91,026 लाभार्थियों का ई केवाईसी नहीं हो सका है। 1,90,213 सत्यापन कराना ही नहीं चाहते हैं और 3053 लाभार्थियों के पास आधार नहीं है।
कार्रवाई की चेतावनी
जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिन लाभार्थियों की ओर से ई केवाईसी नहीं कराया गया है, वह तीन माह में करा लें। अन्यथा उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जिन लाभार्थियों के आधार कार्ड तकनीकी कारणों से नहीं बने हैं और अत्यंत बुजुर्ग होने के कारण उनका सत्यापन आधार से नहीं हो रहा है, उन्हें फोटो सहित सत्यापन कराने की छूट दी गई है।
पूर्ति विभाग की कार्रवाई
पूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड में अंकित सभी यूनिट का सत्यापन किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित यूनिट को ई-केवाईसी कराना है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनका राशन रोका जा सकता है।