सीतापुर : भूमिगत केबिल में धमाका, कई मोहल्लों की बिजली गुल, कस्बा वासियों ने किया केंन्द्र का घेराव

सीतापुर। हरगांव के केसरीगंज उपकेंद्र की ओर जाने वाली भूमिगत बिजली लाइन में विस्फोट होने से हरगांव कस्बे सहित लगभग 275 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे करीब दो लाख लोग प्रभावित हुए। वहीं कस्बावासियों ने केंन्द्र का घेराव भी किया।

बुधवार को लाइन में एक खराबी आने के बाद कर्मचारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था से आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की। हालांकि, गुरुवार को 33 हजार वोल्ट की लाइन में विस्फोट हो गया, जिसके बाद से बिजली पूरी तरह से गुल है।

इससे हरगांव कस्बा, मुद्रासन, रीछिन, हैदरपुर और साधुवापुर सहित पाँचों फीडरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। बिजली गुल होने से लोग उमस भरी गर्मी में परेशान हैं। घरों में इनवर्टर बंद हो गए हैं और लोगों को पानी के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं हरगांव के उपखंड अधिकारी अब्दुल अजीज ने बताया कि खराबी को ठीक करने का प्रयास जारी है और जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े : अमेरिका में भारतीय की निर्मम हत्या! पत्नी व बेटे के सामने कुल्हाड़ी से काटा सिर, खोपड़ी पर मारी लात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें