
- ब्लाक परिसर में सजाई गई थी शराब, सिगरेट और जुएँ की महफिल
हरगांव, सीतापुर। समाचार पत्रों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने प्रशासन को बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। हरगांव विकास खंड कार्यालय परिसर स्थित सचिव कार्यालय में ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) बृजेश कुमार सिंह पर शराब, सिगरेट, गाली-गलौज और हजारों रुपये के दाँव पर ताश खेलने का आरोप साबित होता दिखा।
जिला विकास अधिकारी सीतापुर संतोष नारायण गुप्त ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी कर दिए। आदेश में कहा गया है कि यह आचरण एक सरकारी सेवक की गरिमा और सेवा नियमों के विपरीत है। निलंबन अवधि में बृजेश कुमार सिंह को खंड विकास कार्यालय खैराबाद से संबद्ध किया गया है। जांच की जिम्मेदारी भी खंड विकास अधिकारी खैराबाद को सौंपी गई है और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
अध्यापक वसीम पर नहीं हुई कार्रवाई
वायरल वीडियो में ग्राम प्रधान के पुत्र और शिक्षक वसीम भी मौजूद दिखाई दे रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक होने के बावजूद वसीम का आचरण भी सेवा नियमों के विपरीत रहा। हालांकि अब तक उनके खिलाफ किसी भी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हुई है। इसको लेकर क्षेत्र में नाराजगी और सवाल खड़े हो रहे हैं।
कार्यालय में हड़कंप, जनता में स्वागत
इस कार्यवाही से विकास खंड हरगांव कार्यालय में हड़कंप मच गया है। कर्मचारी अब सतर्क हो गए हैं और चर्चा का विषय बना हुआ है कि वायरल वीडियो से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी कार्रवाई हो सकती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की इस सख्ती का स्वागत किया है। विनोद मिश्र ने कहा कि “ऐसी घटनाओं से सरकारी दफ्तरों की छवि धूमिल होती है। कार्रवाई सही समय पर हुई है।
यह भी पढ़े : अमेरिका में भारतीय की निर्मम हत्या! पत्नी व बेटे के सामने कुल्हाड़ी से काटा सिर, खोपड़ी पर मारी लात