सीतापुर : प्रत्येक ब्लॉक में एक गांव होगा डिजिटल, ‘समृद्ध ग्राम पंचायत’ बनाने की तैयारी

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में भारत नेट परियोजना के तहत अब हर ब्लॉक में एक ग्राम पंचायत को ‘समृद्ध ग्राम पंचायत’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इस पायलट परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देकर ई-स्वास्थ्य, ई-शिक्षा और ई-गवर्नेंस जैसी सुविधाओं का विस्तार करना है।

अनुराग यादव ने इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजकर निर्देश जारी किए हैं। 4 सितंबर, 2025 को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि यह परियोजना भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के माध्यम से क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें सतत निगरानी के तहत जिलाधिकारियों को चिह्नित ग्राम पंचायतों में परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए लगातार निगरानी करने को कहा गया है। दूसरा डिजिटल माध्यम का उपयोग के तहत उपलब्ध डिजिटल कनेक्टिविटी का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

वहीं तीसरे में विकल्प का सुझाव के तहत यदि किसी भी कारण से चुनी गई ग्राम पंचायत में बदलाव की आवश्यकता हो, तो जिलाधिकारी एक पखवाड़े के भीतर नया प्रस्ताव भेज सकते हैं। डीपीआरओ निरीशचंद्र साहू ने बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे गांव के लोगों को आधुनिक सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

जिले में चिन्हित हुई आठ ग्राम पंचायतें

डीपीआरओ निरीशचंद्र साहू ने बताया कि योजना के तहत प्रथम चरण में अभी जिले के अंदर आठ विकासखंडों के आठ गांव चिन्हित किए गए है। जिसमें विकासखंड बिसवां कका शंकरपुर, विकासखंड हरगांव का भदेवां, विकासखंड खैराबाद का नैपालापुर, विकासखंड लहरपुर का रायपुरगंज, विकासखंड मछरेहटा का बदरावां, विकासखंड पहला का शंकरपुर, विकासखंड परसेन्डी का देना तथा विकासखंड रेउसा का ग्राम कटरा शामिल है।

इन सभी गांवों में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देकर ई-स्वास्थ्य, ई-शिक्षा और ई-गवर्नेंस जैसी सुविधाओं का विस्तार करना है। साथ ही जिलाधिकारी के आदेशारें का अक्षरशः पालन होगा।

यह भी पढ़े : अमेरिका में भारतीय की निर्मम हत्या! पत्नी व बेटे के सामने कुल्हाड़ी से काटा सिर, खोपड़ी पर मारी लात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें