Shahjahanpur : डीएम ने बाढ़ प्रभावित साउथ सिटी एवं आवास विकास कॉलोनी का किया निरीक्षण

Shahjahanpur : जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बरेली मोड़ स्थित आवास विकास और साउथ सिटी का निरीक्षण किया। उन्होंने हाल ही में गर्रा नदी में आई बाढ़ से प्रभावित स्थलों का दौरा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बाढ़ से प्रभावित साउथ सिटी के ब्लॉक डब्ल्यू एवं जेड का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने पानी के प्रवेश मार्ग को बंद कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया कि जलालाबाद मार्ग के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य में विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि साउथ सिटी में पानी का बहाव सही ढंग से संचालित हो सके।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने आवास विकास क्षेत्र में बाढ़ का पानी आने वाले स्थान का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देशित किया कि उचित अध्ययन करके सुझाव दें कि किन उपायों से भविष्य में बाढ़ का पानी इस स्थान पर प्रवेश न कर सके।

इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा और लोक निर्माण विभाग के रथिन सिन्हा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें