Kannauj : खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन

  • डीएपी ना मिलने से हो रही परेशानी
  • कालाबाजारी का भी लगाया आरोप

Gursahaiganj, Kannauj : कस्बा के मोहल्ला रामगंज स्थित क्रय-विक्रय केंद्र पर गुरुवार को खाद न मिलने से नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया। आरोप है कि वे 15 दिन से केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल रही है। वहीं, कुछ किसानों ने निर्धारित दर से अधिक पैसे लेने का भी आरोप लगाया है।

आलू की बुवाई का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे खाद की किल्लत से किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को मोहल्ला रामगंज स्थित सहकारी क्रय-विक्रय केंद्र पर खाद लेने के लिए किसानों में मारामारी मच गई।

ग्राम नदसिया निवासी बृजेंद्र सिंह, असौलिया निवासी रघुवीर सिंह, पाल नगर के मनोज कुमार, नंगा पुरवा के संतोष कुमार आदि ने बताया कि वे 15 दिन से केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन डीएपी खाद नहीं मिल रही है। किसानों का कहना है कि खाद न मिलने से आलू की बुवाई में देरी होने की संभावना है। आरोप लगाया गया कि चहेतों को खाद दी जा रही है और निर्धारित दर से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं।

गुरुवार को इसको लेकर किसानों ने केंद्र पर जमकर प्रदर्शन किया। मामले में केंद्र के सचिव रामनरेश द्विवेदी ने बताया कि केंद्र पर 1100 बोरी यूरिया और 350 बोरी एनपीके खाद उपलब्ध है। डीएपी खाद फिलहाल मौजूद नहीं है, आने पर वितरित की जाएगी। किसानों को आधार कार्ड और इंतखाब देखकर ही खाद दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें