सूखा राहत अनुदान के गबन का आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार

Lucknow : सूखा राहत अनुदान के लाखों रूपये की धनराशि का गबन करने वाले आरोपी अभियुक्त बैंक मैनेजर विजेन्द्र चौधरी को ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनभद्र के तहसील घोरावल में वर्ष 2007-2008 में किसानों के वितरण के लिए शासन से प्राप्त सूखा अनुदान योजना के खाते से तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक से आरोपी ने अपने सहयोगियों समेत गबन करके इकतालीस लाख पचास हजार की धनराशि गबन कर ली थी। आरोपी विजेन्द्र चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ सूखा राहत योजना के तहत प्राप्त कुल 16 चेकों के माध्यम से पैसा किसानों के खाते में न भेजकर गबन कर लिया।

इस जांच में ईओडब्ल्यू ने पाया कि तत्कालीन कानूनगो सहित 4 अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गयी थी। प्रकरण में दोषी पाये गये 3 अभियुक्तों के विरूद्व आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है लेकिन विजेन्द्र चौधरी तब से फरार चल रहा था जिसे ईओडब्ल्यू ने शिकंजा अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें