
लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी की लिखित परीक्षा को लेकर आयोग ने अभ्यर्थियों से जारी की गयी उत्तर कुंजियों पर आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है। आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 17 सितम्बर है।
आयोग के अनुसार विज्ञापन संख्या 01 परीक्षा2025, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के अंतर्गत 6 व 7सितम्बर को सम्पन्न लिखित परीक्षा के मास्टर सेट की तिथि व पालीवार प्रोविजनल उत्तर कुंजियों पर परीक्षार्थियों द्वारा आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है। प्रदेश के 48 जिलों में आयोजित इस परीक्षा की उत्तर कुंजियां नौ सितम्बर को जारी की गयी थीं।
परीक्षार्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध तिथि व पालीवार आपत्ति दर्ज करने सबंधी लिंक पर जाकर आपत्ति दर्ज करवा सकता है। आपत्ति परीक्षार्थी आयोग की प्रक्रिया का पालन करते हुए आनलाइन दर्ज की जा सकती हैं। परीक्षार्थी एक या अधिक आपत्ति भी दर्ज करा सकता है। परीक्षार्थी प्रत्यके आपत्ति के लिए सौ रूपये का आनलाइन शुल्क जमा करके आपत्ति दर्ज करवा सकता है।
ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल
Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल