Basti : गोविंद नगर शुगर मिल के धरनारत कर्मियों के समर्थन में सहकारी गन्ना समिति

Saltoa, Basti : गोविंद नगर शुगर मिल चलाने को लेकर 25वें दिन भी किसान, मजदूर और व्यापारियों का धरना जारी रहा। धरने को साधन सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष पुष्कर आदित्य सिंह ने अपनी पूरी कमेटी के साथ समर्थन दिया और कहा कि जल्द ही चीनी मिल चलाने को लेकर गन्ना मंत्री और गन्ना आयुक्त से किसानों और कर्मचारियों की मुलाकात कर पहल करूंगा।

धरने में अपनी बात रखते हुए श्री सिंह ने कर्मचारियों से मिल के संबंध में चर्चा की और जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर जल्द ही कर्मचारी, मजदूर और किसानों का एक दल साथ लेकर गन्ना मंत्री और गन्ना आयुक्त से मिलकर चीनी मिल चालू करने का अनुरोध करूंगा। वहीं दूसरी ओर कर्मचारियों का कहना है कि हमारी समस्या माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंच चुकी है और कई जनप्रतिनिधि तथा संगठन लगातार हमारी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचा रहे हैं, जिसका असर अब दिखने लगा है।

कर्मचारियों ने कहा कि हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से चीनी मिल चालू होने तक अपना धरना जारी रखेंगे। अब चीनी मिल को लेकर आम जनमानस भी हमारे साथ जुड़ता चला जा रहा है, जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हो रहे हैं। हमारा एक ही प्रयास है कि क्षेत्र के विकास के लिए चीनी मिल चलाई जाए, जिससे किसान मजबूत हों और जनपद का यह उद्योग बचा रहे।

श्रमिकों ने कहा कि मिल प्रबंधन को किसान हित और मजदूरों के आर्थिक संकट को देखते हुए अपना निर्णय बदलकर चीनी मिल चालू करने की घोषणा करनी चाहिए, जिससे जनपद का विकास हो सके। श्रमिकों ने यह भी बताया कि कल जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री आ रहे हैं, जहां हमारा प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलकर चीनी मिल का मुद्दा उठाएगा।

धरने में प्रमुख रूप से किसान नेता राम धीरज चौधरी, राम मनोहर चौधरी, समिति के डायरेक्टर समीर चौधरी, दिनेश सिंह, विक्की सिंह, शाहिद, तमाम डायरेक्टर शामिल रहे। इसके अलावा श्रमिक महेश पांडे, अंगद वर्मा, प्रदीप चौधरी, वीरेंद्र कुमार चौधरी, व्यापारी दिलीप मोदनवाल, निशु शुक्ला, संजय कुमार, संतोष जौहरी, दद्दन सिंह, राजेश चौधरी, राम बहादुर, बाबूलाल सहित भारी संख्या में किसान और मजदूर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें