
Lakhimpur Kheri : तहसील निघासन क्षेत्र का तमोलिनपुरवा बांध एक बार फिर सुर्खियों में है। यह वही बांध है, जिसकी पहल झंडी स्टेट के राजा राजेश्वर सिंह ने की थी और जिसने लंबे समय तक दर्जनों गांवों को बाढ़ से सुरक्षा दी। लेकिन इस बार जब शारदा का जलस्तर बढ़ा, तो बांध पर पानी चढ़ने लगा। इसी बीच, ग्रामीणों के अनुसार कुछ अराजक तत्वों ने बांध को काट दिया। नतीजा यह हुआ कि पानी का तेज बहाव कई गांवों में घुस गया और हालात बिगड़ने लगे।
गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों को बांध कटने की जानकारी मिल गई। प्रधान प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से बोरियां डालकर किसी तरह बांध को दोबारा बंद कराया। इस दौरान बोरियों की कमी सबसे बड़ी समस्या बनी रही।
ग्रामीणों की सूचना पर झंडी स्टेट के राजा राजेश्वर सिंह खुद तमोलिनपुरवा पहुंचे। उन्होंने बांध का जायजा लिया और ग्रामीणों से हाल जाना। जब ग्रामीणों ने बोरियों की कमी की बात बताई, तो राजा राजेश्वर सिंह ने तत्काल निजी संसाधनों से सैकड़ों बोरियों की व्यवस्था कर उन्हें प्रधान लालपुर को सौंपा। इससे बांध को मजबूत करने में मदद मिली और लोगों ने राहत की सांस ली।

राजा राजेश्वर सिंह ने मौके पर मौजूद खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बोरियों की आपूर्ति तुरंत सुनिश्चित की जाए। साथ ही, बांध काटने की शिकायतों की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की कि बांध को नुकसान पहुंचाने वाले अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।