
Basti : टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने गौर विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इमिलिया में तैनात रहे दिवंगत शिक्षक कृपा शंकर के घर, पैकोलिया थाना क्षेत्र के आमा गांव, पहुंचकर संस्थापक विवेकानंद के निर्देशानुसार स्थलीय अभिलेखीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत जिला संयोजक प्रमोद कुमार ओझा एवं उनकी टीम ने अवगत कराया कि सहयोग में शिक्षक कृपा शंकर के आश्रितों को भी सहायता प्राप्त होगी, और इसके लिए टीम हर संभव प्रयास करेगी। दिवंगत शिक्षक कृपा शंकर के परिजनों को लगभग 50 लाख रूपये से अधिक आर्थिक सहायता दिए जाने का अनुमान है।
जिला संयोजक प्रमोद कुमार ओझा ने बताया कि अब तक यह संस्था 396 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को 167 करोड़ 78 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है। वर्तमान में बस्ती जनपद में 6260 सदस्य पंजीकृत हैं। उत्तर प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मियों को टीचर्स सेल्फ केयर टीम द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है।
सह-संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार भी 50 लाख से अधिक की राशि मिलने की संभावना है। प्रवक्ता राजेश कुमार ने जानकारी दी कि बस्ती में 6260 पंजीकृत सदस्य संस्था से जुड़े हैं, जो निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ सेवा कर रहे हैं। ब्लॉक मीडिया प्रभारी मंगला प्रसाद मौर्य ने कहा कि टीम का यह प्रयास दिवंगत परिवार के लिए बड़ा संबल है तथा शिक्षकों की एकता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।
सत्यापन में जिला प्रवक्ता राजेश कुमार, मंडल सह संयोजक राकेश कुमार श्रीवास्तव, जिला सह संयोजक अमर चंद वर्मा सहित दिलीप कुमार चौधरी, अजीज अंसारी, अखिलेश मौर्य, गणेश प्रताप सिंह, देवनाथ, संजय चौहान, मंगला प्रसाद मौर्य, आशीष कुमार, सियाराम यादव, राकेश चौहान और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल
Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल