
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी इलाके में स्नैचिग की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस टीम ने आरोपियों ने एक आईफ़ोन 2 चाकू और वारदात में इस्तेमाल चोरी की स्कूटी बरामद की है। बता दें कि 6 सितंबर की देर रात को दुर्गापुरी चौक के पास एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली महिला से मोबाइल फोन छीनकर स्कूटी सवार होकर फरार हो गए थे।
एसीपी गोकलपुरी और इंस्पेक्टर ज्योति नगर के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी। टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपियों अमन उर्फ यश वर्मा उर्फ लकी और नदीम उर्फ इरफान उर्फ बुलेट राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने उनके कब्जे से एक-एक बटनदार चाकू व वारदात में इस्तेमाल चोरी को जब्त कर लिया है, साथ ही आईफ़ोन भी बरामद कर लिया गया है। दोनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।