
Lakhimpur Kheri : बाथम वैश्य महासभा (गोला) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश गुप्ता (मंगला) और महामंत्री पर यह आरोप लगाए गए कि अब तक कोई शपथग्रहण समारोह नहीं हुआ है। इस पर समाज के वरिष्ठजनों और चुनाव अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आरोप भ्रामक हैं और 20 अगस्त 2025 को विधिवत शपथग्रहण बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें प्रमाणपत्र भी सौंपे गए थे।
पूर्व पदाधिकारियों को भी दिया गया निमंत्रण
चुनाव अधिकारियों के अनुसार, शपथग्रहण बैठक के लिए पूर्व अध्यक्ष सुनील गुप्ता, पूर्व संरक्षक संदीप मित्तल और महामंत्री पद के प्रत्याशी अमित गुप्ता उर्फ़ रब्बू को भी व्यक्तिगत रूप से बुलाया गया था, लेकिन वे बैठक में शामिल नहीं हुए।
समाज में पारदर्शिता का प्रयास
नवनिर्वाचित नेतृत्व ने पितृपक्ष से पूर्व समाज की गतिविधियों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक सर्वे कमेटी का गठन सोशल मीडिया के माध्यम से किया था। इसमें पक्ष-विपक्ष सभी को शामिल करने की कोशिश की गई, हालांकि इसकी कोई प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की गई।
समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि बिना अवसर दिए नवनिर्वाचित नेतृत्व पर बार-बार आरोप लगाना उचित नहीं है। उन्होंने अपील की कि समाज के लोग भ्रामक प्रचार से दूर रहकर संगठन की एकता और विकास के लिए साथ मिलकर काम करें।
ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल
Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल