ट्रेन की लगेज बोगी में आग लगने से यात्रियों में मचा हड़कंप

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बिहार जिले के पूर्णिया के लिए रवाना हुई ट्रेन की लगेज बोगी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। ट्रेन में हादसा उस समय हुआ था। जब उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद स्टेशन पर ट्रेन पहुँची थी। आग की लपटों को देख आनन-फानन में रेलवे कर्मचारियों द्वारा दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया।


मिली जानकारी के अनुसार, आनंद विहार से पूर्णिया जा रही आनंद विहार पूर्णिया एक्सप्रेस की आखिरी बोगी में अचानक आग लगने से विभाग और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, जब आग लगी तब ट्रेन साहिबाबाद स्टेशन पर थी। रेलवे अधिकारी और स्टाफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, साथ ही आग ट्रेन के अन्य कोचों में फैलने से रोकने के लिए ट्रेन की आखिरी बोगी को तुरंत अलग कर दिया गया। इस दौरान राहुल पाल मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आज सुबह 6 बजे फायर स्टेशन साहिबाबाद को सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्णिया आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई है। फायर सेफ्टी अधिकारी के साथ 2 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। ट्रेन की आखिरी बोगी में आग लगी हुई थी। ट्रेन के आखरी बोगी के आधे हिस्से में जनरेटर और आधी हिस्से में समान था, तो तुरंत दमकल विभाग टीम द्वारा आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। करीब दो से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग टीम द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जबकि डिब्बा चारों तरफ से बंद था। ऐसे में ट्रेन के अंदर प्रवेश करना टीम के लिए बेहद मुश्किल था, लेकिन बोगी को दोनों तरफ से काटा गया, जिसके बाद ट्रेन से समान को बाहर निकल गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें