‘कांतारा चैप्टर 1’ में जुड़ेंगे दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन की फिल्म से होगी सीधी टक्कर

साल 2022 में सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म ‘कांतारा’ लेकर आए थे, जिसने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। इस फिल्म ने न सिर्फ दुनियाभर में बड़ी कमाई की, बल्कि ऋषभ शेट्टी को इसके लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला। अब इस फिल्म का प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर 1’ बनने जा रहा है, जिसे और भी भव्य बनाने की तैयारी है। खास बात यह है कि इस बार फिल्म से मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ भी जुड़ गए हैं।

‘कांतारा चैप्टर 1’ और वरुण धवन की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ दोनों ही 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। माना जा रहा है कि इस सीधी टक्कर का असर वरुण की फिल्म पर पड़ सकता है। वहीं, ‘कांतारा चैप्टर 1’ में दिलजीत दोसांझ के जुड़ने से फिल्म की ताकत और बढ़ गई है। दिलजीत की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए अब यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है, क्योंकि स्क्रीन पर यह भिड़ंत सिर्फ ऋषभ शेट्टी और वरुण धवन के बीच नहीं, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से दिलजीत और वरुण के बीच भी होगी। जब ‘कांतारा’ रिलीज हुई थी तो शुरुआत में इसे सिर्फ साउथ में उतारा गया था, लेकिन जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद इसे हिंदी में भी रिलीज किया गया, जहां दर्शकों ने इसे खूब सराहा। इसी सफलता को देखते हुए अब मेकर्स ने बड़ा दाव खेलते हुए दिलजीत दोसांझ को ‘कांतारा चैप्टर 1’ से जोड़ दिया है। खबर है कि दिलजीत फिल्म के लिए एक जबरदस्त गाना शूट करेंगे, जो निश्चित तौर पर फिल्म की लोकप्रियता और भी बढ़ा देगा। ऐसे में साफ है कि ‘कांतारा’ का पलड़ा पहले से ही भारी था, लेकिन अब दिलजीत के गाने ने वरुण धवन की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के सामने नई मुश्किल खड़ी कर दी है।

दिलचस्प बात यह है कि वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जल्द ही एक साथ फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आने वाले हैं, जहां दोनों आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल और अहान शेट्टी भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है। दिलजीत और वरुण की जोड़ी को लेकर पहले से ही जबरदस्त माहौल बना हुआ है, लेकिन ‘बॉर्डर 2’ के बड़े पर्दे पर आने से पहले ही दोनों सितारों की सीधी भिड़ंत बॉक्स ऑफिस पर होने वाली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें