Lakhimpur Kheri : अधूरी सड़क पर टोल वसूली से जनता में आक्रोश, सांसद उत्कर्ष वर्मा ‘मधुर’ ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र

Lakhimpur Kheri : एनएच-730 सड़क पर अधूरे निर्माण कार्य के बावजूद टोल वसूली शुरू कर दिए जाने से आम जनता में भारी रोष है। इस मुद्दे को लेकर खीरी से सांसद उत्कर्ष वर्मा ‘मधुर’ ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर तत्काल टोल प्लाजा की वसूली बंद कराने की मांग की है।

सांसद ने पत्र में कहा कि एनएच-730 पर इस समय निर्माण कार्य जारी है। कई जगह सड़क अधूरी पड़ी है, पुल-पुलिया और आवारजक निर्माण कार्य पूरे नहीं हुए हैं। इसके बावजूद 10 सितंबर 2025 से टोल वसूली शुरू कर दी गई। अधूरे काम के चलते सड़क पर आवागमन पहले से ही बाधित है और ऊपर से टोल वसूली ने लोगों का गुस्सा और बढ़ा दिया है।

उत्कर्ष वर्मा ‘मधुर’ ने मंत्री से अनुरोध किया कि जब तक एनएच-730 का संपूर्ण निर्माण कार्य पूरा न हो जाए, तब तक टोल वसूली पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि अपूर्ण सड़क पर टोल लेना आम जनता के साथ अन्याय है और यह केंद्र सरकार की साख पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, अधूरे डिवाइडर और निर्माणाधीन पुलों के कारण आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। ऐसे में अधूरी सड़क पर टोल वसूली करना मजबूरी से ज्यादा कुछ नहीं है।

जनता की नाराजगी को देखते हुए अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार अधूरे काम के बावजूद टोल वसूली की इजाजत किस आधार पर दी गई। सांसद के पत्र के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार इस मामले पर शीघ्र संज्ञान लेकर जनता को राहत प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें