
सहारनपुर। गांव मुज़फ्फराबाद के विधुत उपकेंद्र के निकट खेतों में अधेड का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी पहचान मुज़फ्फराबाद निवासी राजवीर उर्फ राज्जा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव मुज़फ्फराबाद निवासी अनुसूचित जाति के राजवीर उर्फ राज्जा (उम्र लगभग 60 वर्ष), पुत्र संगारू, का शव बिजली घर के नजदीक कुलदीप के खेत में गुरुवार सवेरे पड़ा मिला। बताया जाता है कि उसके चेहरे के एक हिस्से और पैर पर खून के निशान भी मिले हैं, और आसपास गारा होने के बावजूद उसके पैर साफ़ होना किसी अनहोनी का इशारा कर रहे थे।
बताया जाता है कि वह बुधवार दोपहर खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकला था, किन्तु घर नहीं पहुंचा था। उसकी परिजनों व ग्रामीणों ने कल भी तलाश की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका था। आज सुबह लोग तलाश को निकले, तो उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया। और लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। मृतक के चार लड़के और तीन लड़कियां बताई जाती हैं। मुज़फ्फराबाद चौकी प्रभारी विजय सिंह, दरोगा विजयपाल सिंह व सजल कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष विनय शर्मा व फील्ड यूनिट ने भी मौके पर जाकर जांच की और शव को पीएम के लिए भेजवाया।
मामले में क्षेत्राधिकारी सदर सुश्री प्रिया यादव का कहना है कि मृतक के शव को पीएम के लिए भिजवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़े : आखिर नेपाल का पीएम कौन बनेगा? विरोध के बाद सुशीला कार्की ने वापस लिया अपना नाम, अब इस शख्स पर टिकी निगाहें