दिल्ली नगर निगम चला रहा अतिक्रमण हटाओं अभियान

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के प्रत्येक जोन उपायुक्तों के नेतृत्व में शहर की मुख्य सड़कों और चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जा रहा है। सभी सहायक आयुक्त और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के सहयोग से मुख्य सड़को व बाजारों को बंद कराकर अतिक्रमण की समस्याओं से निजात दिलाई जा रही है। नगर निगम सिविल लाइन जोन उपायुक्त अंशुल सिरोही के नेतृत्व सहायक आयुक्त अभिषेक भूकल व प्रशासनिक अधिकारी और यातायात विभाग द्वारा बुराड़ी में स्थित 100 फुटा रोड, जहांगीरपुरी समेत अन्य वार्डो में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाकर मुख्य सड़कों व चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर अधिकारियों पर हावी हो जाते हैं, लेकिन पुलिस विभाग की मद्द से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर सड़के से लोगों के समानों को जब्त कर निगम स्टोर में जमा कराया जा रहा है। सहायक आयुक्त अभिषेक भूकल ने बताया कि उपायुक्त अंशुल सिरोही के निर्देशानुसार सामान्य शाखा, स्वास्थ्य विभाग, मेंटनेंस विभाग, स्थानीय थाना पुलिस और यातायात विभाग द्वारा रोजाना अतिक्रमण के खिलाफ युद्ध स्तर से जंग लड़ी जा रही है, स्थानीय थाना और यातायात विभाग अधिकारियों के भरपूर सहयोग से सामान्य शाखा टीम को अतिक्रमण हटाने में बेहद ही सफलता भी हासिल हो रही है, क्योंकि अतिक्रमकार्यी लोग सरकारी कामों में बाधा डाल टीम के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं, अनेकों बार जनरल ब्रांच टीम पर अतिक्रमण हटाने को लेकर हाथापाई तक की नौबत हो चुकी हैं। सहायक आयुक्त भूकल ने कहा कि मुख्य मार्गो और चौराहों को घेर कर लोगों ने अतिक्रमण करा हुआ है, जिस कारण रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है, जिसको ध्यान में रखते हुए मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है, साथ ही सरकारी जमीनों को भी खाली कराया जा रहा है, क्योंकि लोगों ने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अतिक्रमण करा हुआ है। अगर टीम द्वारा अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रयास किया जाता है, तो सभी लोगों एक जुट होकर विरोध करने लगते हैं, लेकिन टीम अपनी जान को जोखिम में डालकर कर सड़क से रेहड़ी, फलो की ठेलिया, खानी-पीनी के काउंटर, मिनी ढाबे, बोर्ड, गाड़ियों टायर समेत लोगों के अन्य सामान को जब्त कर स्टोर में जमा कराया जा रहा है, साथ ही दुकानदारों द्वारा चबूतरे व छज्जे और सीढ़िया अधिक से ज्यादा सड़क की तरफ बनाई हुई थी। जेसीबी मशीन के माध्यम से चबूतरों व छज्जे और सीढ़ियों को ध्वस्त किया गया है है, ताकि मुख्य सड़के लम्बी और चौड़ी दिखाई दें, सभी दुकानदारों से अपील की जा रही है कि चबूतरे व छज्जे और सीढ़ियों को ज्यादा बाहर की तरफ न बढ़ाए, अन्यथा नुकसान के जिम्मेदार खुद दुकानदार होंगे, साथ ही अपने दुकानों के सामने अतिक्रमण न होने दें, अगर कोई व्यक्ति जबरन अतिक्रमण करता है, तो नगर निगम कार्यालय में तुरंत शिकायत दे, शिकायत कर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा, लेकिन अतिक्रमण वाले और सरकारी कामों में रुकाव करने पर विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि निगम अधिकारियों का उद्देश्य है कि आमजन को बेहतर यातायात सुविधा व सुगम आवागमन उपलब्ध कराना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें