Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल

Hardoi : अतरौली थाना क्षेत्र के सिकरी गांव में बुधवार रात 11 बजे चारपाई पर सो रही पत्नी और बेटी पर हमला कर पति ने पत्नी की हत्या कर दी तथा बेटी को घायल कर दिया।

बुधवार की रात अतरौली के सिकरी गांव निवासी रामसनेही 42 पुत्र बाबू, खाना खाकर परिवार सहित रात 10 बजे चारपाई पर पत्नी बेदना 36, पुत्री रेशमा 13, माही, काजल, पुत्र अरुण 9 और रिंकू 7 के साथ लेट गया। इसके बाद करीब 11 बजे उसने कुल्हाड़ी से पत्नी बेदना और पुत्री रेशमा का गला रेत दिया। उसी दौरान सो रहे पुत्र अरुण की नींद खुल गई। उसने देखा कि पिता ने बहन रेशमा का गला काट दिया है। अरुण ने शोर मचाया तो रामसनेही ने उसे चुप रहने को कहा और मुंह दबाने लगा।

पड़ोसी उमेश ने आवाज सुनी और शोर मचाया, जिसके बाद कई गांववासी इकट्ठा हो गए। जब उन्होंने दरवाजा खोलने को कहा तो रामसनेही ने दरवाजा नहीं खोला। गांववालों ने दरवाजा तोड़ दिया तो देखा कि रामसनेही ने पत्नी बेदना और रेशमा का गला कुल्हाड़ी से रेत दिया था। पड़ोसी उमेश ने घटना की सूचना अतरौली थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बेदना तथा रेशमा को सीएचसी भरावन ले गई, जहां डॉक्टरों ने बेदना को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल रेशमा को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

चचेरे भाई रामनरेश शव को पोस्टमार्टम के लिए संडीला ले गए। गांववालों के अनुसार, करीब 15 वर्ष पूर्व रामसनेही ने बंगाल से बेदना से शादी की थी। परिवार में किसी भी प्रकार का विवाद नहीं था, लेकिन बुधवार सुबह दोनों के बीच बहस हुई थी। उस समय रामसनेही ने बेदना को पीटा, जिससे परेशान होकर बेदना मायके जाने के लिए घर से निकली थी। लेकिन घर से लगभग 50 मीटर दूर पीपल के पेड़ के पास ही रामसनेही उसे वापस ले आया और धमकी दी कि कहीं जाने नहीं दूंगा, यहीं मार दूंगा। रात में उसने वारदात को अंजाम दे दिया।

रामसनेही परिवार में अकेला था। बेदना के पांच बच्चे हैं – रेशमा 13, अरुण 9, रिंकू 7, काजल 6 और माही 1।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें