Jhansi : दर्दनाक घटना, छत से गिरकर युवक की मौत

Jhansi : बाबई रोड क्षेत्र में सामने आया, जहाँ एक युवक अचानक छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों की सूचना पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मृतक नरेन्द्र 45 पुत्र मन्नू लाल अहिरवार, सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के पास निवासी थे। मंगलवार की रात करीब 11 बजे नरेन्द्र परिवार के साथ समय बिताकर सोने चले गए थे। उसके बाद वे कितने बजे छत पर गए, इसका कोई स्पष्ट पता नहीं चल सका। सुबह करीब 6 बजे नरेन्द्र की दादी रोजाना की तरह अपने बड़े ताऊ परशुराम के बंद मकान के बाहर बँधी भैंस को खोलने गईं। तभी उन्होंने देखा कि नरेन्द्र आँगन में बेहोशी की हालत में पड़े हैं।

दादी की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुँचे और आनन-फानन में नरेन्द्र को अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों और पड़ोसियों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के पुत्र अरुण 17 ने बताया कि उनके पिता तीन भाई हैं, जो मजदूरी करते हैं। नरेन्द्र खुद परिवार का भरण-पोषण करने के लिए फरीदाबाद में मजदूरी कर रहे थे और कुछ दिन पहले ही घर आए थे। उनका परिवार घर पर माता-पिता, पुत्र अरुण, पुत्र करण 13 और पुत्री रोहिणी 20 के साथ रह रहा है।

स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और यह जांच शुरू कर दी है कि छत से गिरने की घटना किस कारण हुई। शुरुआती जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि यह एक दुखद दुर्घटना थी। पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजन अभी भी सदमे में हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें