दिल्ली : कोटला मुबारकपुर पुलिस ने 2 इंटरस्टेट चोरो को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के थाना कोटला मुबारकपुर की टीम ने 2 इंटरस्टेट कुख्यात चोर और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद शादाब और सचिन हैं, जबकि चोरी का सोना खरीदने वाला सुनार इबादुल्लाह भी पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों से सोना-चांदी के गहने, नकदी, घड़ियां, एक टॉय पिस्टल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की। पुलिस का कहना है कि शादाब पहले 75 और सचिन 35 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। इनकी गिरफ्तारी से चोरी के कई मामलों का खुलासा हुआ है। फिलहाल थाना कोटला मुबारकपुर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इनके नेटवर्क की पड़ताल जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें