
नारनौल : गुरुवार को नेशनल हाईवे नंबर-11 पर एक अनियंत्रित कार ने एक ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार 12 छात्राएं घायल हुई हैं, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के तुरंत बाद घायल बच्चों को नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। वहीं, कार का चालक हादसे के बाद कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और आरोपित चालक की तलाश में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नारनौल के गांव डोहर कलां और डोहर खुर्द की छात्राओं के लिए उनके परिजनों ने किराये पर ऑटो किया हुआ है। छात्राएं इस ऑटो में सवार होकर रोजाना स्कूल जाती और वापिस आती हैं। गुरुवार को भी ये लड़कियां ऑटो से गोद स्थित स्कूल जा रही थीं। जब इनका ऑटो भांखरी गांव के पास पहुंचा तो सर्विस रोड पर गलत दिशा से आ रही एक कार ने इन्हें टक्कर मार दी। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। लड़कियां जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। इसके बाद आसपास के लोग दौड़कर ऑटो के पास पहुंचे और छात्राओं को संभाला। इसी बीच कार का चालक मौका देखकर फरार हो गया। लोगों ने हादसे की सूचना डायल-112 पर दी। इसके बाद पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से सभी घायल छात्राओं को नारनौल के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। यहां सभी का इलाज किया गया। इनमें चार छात्राओं की हालत गंभीर है।
घायल छात्राओं में गांव डोहर निवासी अल्का, मोनिका, गायत्री, नीरू, नीतू, ममता, प्रीती, दीपिका, गीता रानी, नेहा, खुशी और एक छात्र मुकेश शामिल हैं। इनमें अल्का, मोनिका, ममता और प्रीती की हालत गंभीर है। इनके हाथ और पैरों में प्लास्टर लगाए गए हैं। इनका नागरिक अस्पताल नारनौल में उपचार चल रहा है।
नारनौल डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि हादसे के बाद कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आरोपित चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।