
पटियाला : पंजाब के पटियाला जिले के नाभा में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। पीआरटीसी की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विशालकाय पेड़ से जा टकराई। हादसे के समय बस में करीब 130 यात्री सवार थे, जबकि बस की क्षमता केवल 52 सीटों की थी।
भारी ओवरलोडिंग के कारण चालक बस से संतुलन खो बैठा और तेज रफ्तार वाहन पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पेड़ की बड़ी टहनी बस के अंदर घुस गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जोरदार धमाका सुनकर लोग दौड़कर पहुंचे। उन्होंने मशक्कत कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया।
हादसे में चालक, कंडक्टर सहित करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से कई की टांगें टूटने की जानकारी मिली है। घायलों में बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं। बाकी यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े – Himachal : भारी बारिश का अलर्ट, नदी में फंसे दो लोगों का किया गया रेस्क्यू