
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके विशेष विमान के उतरते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे। वहां से सड़क मार्ग से उनका काफिला नदेसर स्थित ताज होटल की ओर रवाना हुआ। पूरे मार्ग में जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने ढोल-नगाड़े की थाप और शंखवादन के बीच पुष्पवर्षा कर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। यह प्रधानमंत्री मोदी का काशी का 52वां दौरा है, जिसे लेकर शहर में भारी उत्साह और तैयारियां देखने को मिलीं।
नदेसर स्थित ताज होटल में प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम दोनों देशों के बीच आयोजित द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। इस बैठक में भारत और मॉरीशस के बीच व्यापार, सांस्कृतिक सहयोग, विरासत संरक्षण और वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा होगी। बैठक के उपरांत दोनों राष्ट्र प्रमुख संयुक्त रूप से दोपहर का भोजन भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न देहरादून रवाना होंगे, जहां वे उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
यह भी पढ़े : नाबालिगों की हैवानियत! 13 और 8 साल के लड़कों ने 6 साल की मासूम के साथ रेप, दोनों पुलिस हिरासत में