
देहरादून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार शाम 4:15 बजे देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और शाम 5 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी के आपदा प्रभावितों से भी मुलाकात करेंगे।
मौजूदा मानसून के दौरान अतिवृष्टि से उत्तराखंड को भारी नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार ने नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम भी उत्तराखंड भेजी है। राज्य आपदा प्राधिकरण ने भी केंद्र सरकार को 5702 करोड़ रुपये की राहत राशि का प्रस्ताव भेजा है। आज प्रधानमंत्री के दौरे से उत्तराखंड को काफी उम्मीदें हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री का जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्वागत करेंगे।
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए जौलीग्रांट व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों को सुबह से तैनात कर दिया गया है।
ये भी पड़े – Cylinder Blast : सिलेंडर ब्लास्ट, 3 वर्षीय मासूम की मौत