Nepal New PM Sushila Karki : नेपाल का प्लान Zen-G, पहले संसद भंग हो, फिर राष्ट्रपति से मिलेंगी सुशीला कार्की

Nepal New PM Sushila Karki : नेपाल में सेना और आंदोलनकारी जेन-जी के बीच लगातार बातचीत जारी है। जेन-जी की शर्त है कि पहले संसद भंग हो और फिर नई सरकार का गठन हो। ताजा जानकारी के मुबातिक, जेन-जी की पसंद सुशीला कार्की नेपाल की नई सरकार बनाएंगी। सुशीला कार्की आज शाम 4 बजे सेना प्रमुख से मुलाकात के बाद सैन्य अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकती हैं। इसी बीच आज सात प्रतिनिधि मंडल भी मिल रहा है।

नेपाल में पत्खापलट हो चुका है और केपी शर्मा ओली की सरकार गिर चुकी है। अब जेन-जी की सहमति से सुशीला कार्की को नेपाल का नया मुखिया बनाया जा सकता है। गुरुवार को सुशीला कार्की आर्मी चीफ से मुलाकात करेंगी। सेना प्रमुख लगातार आंदोलनकारियों से बातचीत कर रहे हैं। जेन-जी की समहति से सेना प्रमुख ने बैठक बुलाई है, जिसमें सुशीला कार्की सेना चीफ से मुलाकात करेंगी।

माना जा रहा है कि आज नेपाल में अंतरिम सरकार पर सहमति बन सकती है। पहले जेन-जी ने रैप गायक व मेयर बालेन शाह को नेपाल की गद्दी सौंपनी की मांग की थी, लेकिन बालेन शाह ने इससे इनकार कर दिया और सुशीला कार्की को नेपाल के पीएम बनाने के लिए सपोर्ट किया है। बालेन शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने जेन-जी के लिए एक संदेश भी लिखा है।

बालेन शाह ने अपने संदेश में जेन-जी के लिए लिखा है कि देश में शांति बनाए रखें। आपकी सहमति से ही नई सरकार का गठन हो रहा है। लेकिन उससे पहले संसद का भंग होना जरूरी है। काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने ट्वीट कर कहा, “प्रिय जेन-जी और सभी नेपालियों, इस अभूतपूर्व स्थिति में धैर्य रखें। एक नई अंतरिम सरकार का गठन हो रहा है, जो आगामी चुनाव कराएगी और देश को नया जनादेश देगी। मैं पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की के नेतृत्व में इस सरकार के प्रस्ताव का समर्थन करता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि देश को जल्दबाजी में नहीं, बल्कि सोच समझकर कदम उठाने चाहिए और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संसद को अविलंब भंग करने का समर्थन किया।

यह भी पढ़े : Nepal Political Crisis : जेन-जी से बालेन शाह बोले- ‘शांति बनाए रखें, नई सरकार का गठन हो रहा है, मगर संसद भंग होना जरूरी’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें