
देहरादून : देहरादून एयरपोर्ट से स्टेट गेस्ट हाउस तक आवाजाही के लिए पहली बार नए गेट को खोला गया है। गेस्ट हाउस के पास एक बड़ा पंडाल तैयार किया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री आपदा प्रभावितों और आपदा वीरों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में शामिल होंगे।
हाल ही में बने इस नए गेट के पास पुलिस, सुरक्षा बल और अधिकारी तैयारियां पूरी कर चुके हैं। एयरपोर्ट टोल बैरियर से पहले दाहिनी ओर कोठारी मोहल्ले की ओर जाने वाला यह मार्ग सीधे स्टेट गेस्ट हाउस तक जाता है।
पुरानी व्यवस्था से आसान होगी आवाजाही
अब संबंधित विभागों के अधिकारी और वीवीआईपी मेहमान एयरपोर्ट के बाहर से ही सीधे गेस्ट हाउस तक पहुँच सकेंगे। पहले इसके लिए एयरपोर्ट टर्मिनल से पास बनवाना और सुरक्षा जांच पूरी करनी पड़ती थी, जिसमें काफी समय लगता था।
पार्किंग की नई व्यवस्था
गेस्ट हाउस जाने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए पुलिस ने कोठारी मोहल्ले में जगह तय कर जेसीबी से सफाई करवाई है। इस बार स्टेट गेस्ट हाउस तक जाने के लिए नए मार्ग और गेट का उपयोग किया जाएगा।