कानपुर : रावतपुर थाने के अंदर कैदी ने किया सुसाइड, पुलिस ने साधी चुप्पी

  • नशेबाजी करता था, सुबह पेशाब करने के लिए गया था
  • पहरा मौके से हटा तो पैजामे के नाड़े से लगाई फांसी
  • थानेदार केके मिश्रा ने जवाब देने के बजाय थामी चुप्पी
  • पश्चिम जोन के अफसरों ने फोन उठाने से परहेज किया

कानपुर। खाकी वर्दी की तनिक चूक के कारण कमिश्नरेट पुलिस पर हिरासत में मौत का कलंक लग गया। रावतपुर थाने में नशेबाज शातिर ने पेशाब के बहाने बाथरूम में पैजामा के नाड़े से फांसी लगाकर जिंदगी को अलविदा कह दिया। घटना सुबह पांच बजे हुई है, लेकिन जवाब देने के बजाय थानेदार समेत पश्चिम जोन के अफसरों ने चुप्पी साधना बेहतर समझा है।

मौत के शिकार युवक का नाम दिनेश उर्फ पप्पू है, जोकि काकादेव के एम ब्लॉक का निवासी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक शराब के नशे का आदी पप्पू आए दिन शराबखोरी के लिए परिवार में उत्पात करता था। कुछ दिन पहले मोहल्ले के लोगों के साथ शराब के नशे में बवाल करने पर उसे परेड में रिश्तेदारों के पास भेज दिया गया था। पप्पू की बुआ के लड़के सिद्धार्थ का कहना है कि, बीते दिवस पप्पू ने फोन पर बुआ को काफी भला-बुरा कहा, इसके बाद देर शाम काकादेव स्थित घर पहुंचकर बवाल करने लगा। आरोप है कि, पप्पू ने विवाद बढ़ने पर अपनी बुआ का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया तो परिजनों ने रात 3.40 बजे उसे पकड़कर रावतपुर थाने पहुंचा दिया।

गालीबाज को दीवान ने डपटा तो घूरने लगा

रावतपुर थाने के पुख्ता सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में पप्पू काफी देर तक परिजनों को भद्दी-भद्दी गालियां बकता रहा। इसके बाद उसकी जुबान से खाकी वर्दी के लिए अपशब्द निकलने लगे। ऐसे में दीवान ने उसे डपटते हुए लाठी दिखाई तो वह दीवान और पहरा को घूरने लगा। सुबह करीब पांच बजे पप्पू ने पेशाब करने की इच्छा जताई तो दीवान के कहने पर पहरा उसे लेकर वाशरूम लेकर गया। नशेबाज कहां भागकर जाएगा, इस चक्कर में पहरा का ध्यान भटका तो पप्पू ने वाशरूम की छत के सहारे पैजामा के नाड़े से फंदा लगाया और फांसी पर झूल गया। काफी देर तक पप्पू बाहर नहीं निकला तो पहरा ने अंदर झांका और चीख निकल गई।

फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाई, पोस्टमार्टम की तैयारी

थाने के अंदर सुसाइड की खबर मिलते ही पश्चिम जोन के आला अफसरों के हाथ-पैर फूल गए। एडीसीपी पश्चिम कपिलदेव समेत कई थानों की फोर्स और एसीपी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम के मौके से साक्ष्य बटोरने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संदर्भ में जानकारी के लिए रावतपुर इंस्पेक्टर केके मिश्रा समेत कई अधिकारियों को फोन किया गया, लेकिन सभी को फोन उठाने से परहेज था।

यह भी पढ़े : Delhi : दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, अलग-अलग राज्यों से पुलिस ने पकड़े 5 आतंकी, IED बनाने की सामग्री बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें