RJD Leader Murder : राजद नेता व जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दो बाइक सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

RJD Leader Murder : बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। राजधानी के राजेंद्र नगर इलाके में जमीन कारोबारी और आरजेडी नेता राजकुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दो अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हो गए। घटना के दौरान राजकुमार राय मौके पर ही गिर गए। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि यह हत्या जमीन विवाद या राजनीतिक रंजिश का परिणाम हो सकती है। पटना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हाल ही में पटना में हुईं अन्य हत्याओं की घटनाओं में जुलाई 2025 में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के पास गोली मारकर हत्या, रेत कारोबारी रामकांत यादव और वकील जितेंद्र महतो की हत्याएं भी शामिल हैं। इन मामलों में पुलिस ने एक शूटर उमेश यादव और हत्या की सुपारी देने वाले एक स्थानीय व्यापारी को गिरफ्तार किया था, जबकि एक आरोपी विकास उर्फ राजा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। सितंबर 2024 में बीजेपी नेता श्याम सुंदर शर्मा उर्फ मुन्ना शर्मा की लूट के दौरान हत्या भी हुई थी।

यह भी पढ़े : Delhi : दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, अलग-अलग राज्यों से पुलिस ने पकड़े 5 आतंकी, IED बनाने की सामग्री बरामद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें