
– दिल्ली स्पेशल सेल ले गयी रिमांड पर
रांची । रांची के तबारक लॉज से आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हासिल हुई है। अशरफ दानिश( 23) नाम का यह आतंकी लॉज में काफी दिनों से अपना ठिकाना बनाए हुए था। अशरफ दानिश झारखंड के बोकारो का ही रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकी को गिरफ्तार कर अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले गयी।
गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश के पास से एक देशी कट्टा, कॉपर सीट, नाइट्रिक एसिड, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, सोडियम बाइकोर्बोंनेट, सल्फर पाउडर, लैपटॉप, एक मोबाईल, 10 हजार 500 रुपये सहित कई अन्य केमिकल और मेटल बरामद हुए हैं। दानिश के पास से बरामद केमिकल्स और मेटल से विस्फोटक बनाए जाते हैं। दानिश की गिरफ्तारी को देश में चल रही एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश बताया जा रहा है।
आतंकी कनेक्शन के आरोप में रांची से गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अशरफ दानिश के पास से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने विस्फोटकों में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं। एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल थाना कांड संख्या 240/25 9 सितंबर को दर्ज किया गया था। समुदायों के बीच तनाव पैदा करने, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए दुष्प्रचार करने और अवैध हथियार रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इस मामले में पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची के निर्देशानुसार, दिल्ली पुलिस, एटीएस झारखंड और झारखंड पुलिस ने रांची के लोअर बाजार के पत्थलकुदवा चौक, रांची के अनगड़ा और पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में छापेमारी की। अशरफ दानिश को रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदवा स्थित न्यू तबारक लॉज से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
क्या हुआ है बरामद
01 देसी कट्टा और 01 जिंदा कारतूस, कॉपर शीट, (हथियार सामग्री), हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सोडियम बाइकार्बोनेट, सल्फर पाउडर, पीएच वैल्यू चेकर, बॉल बेयरिंग, 4 चाकू,10,500 रुपये नकद, 1 लैपटॉप और 1 मोबाइल फ़ोन, वजन तौलने की मशीन, बीकर सेट, सेफ्टी ग्लव्स, रेस्पिरेटरी मास्क, प्लास्टिक बॉक्स, स्ट्रिप वायर, सर्किट, मदरबोर्ड और डियोड बरामद किए गए हैं।
जांच एजेंसियों को आशंका है कि यह ग्रुप किसी आतंकवादी संगठन से जुड़कर देश में किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। इस सिलसिले में देश के कई हिस्सों में छापेमारी की गई है। झारखंड एटीएस के एसपी ऋषभ झा ने बताया कि इस मामले में दिल्ली से दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और जिस तरह के केमिकल्स और मेटल्स बरामद हुए हैं, उनकी भी विशेष जांच की जा रही है।
गिरफ्तार युवक अशरफ दानिश दानिश, बोकारो जिला के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बुंडू पंचायत का रहने वाला है। उसके पिता मजहरूल हसन तेनुघाट कोर्ट में अधिवक्ता हैं और उनका पारिवारिक आवास भी बुंडू में है। बताया गया कि अशहर दानिश रांची में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। उसकी मां शिक्षिका हैं, जबकि छोटा भाई भी पढ़ाई कर रहा है।