
Sultanpur : सुल्तानपुर में पुलिस ने अवैध असलहों की सप्लाई करने वाले बाप-बेटे के गिरोह का पर्दाफाश कर सनसनी फैला दी है। सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम के नेतृत्व में कोतवाली लंभुआ पुलिस ने मठिया शाहगढ़ जंगल में छापा मारकर पिता दीप नारायण और उसके बेटे अजय कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने 5 तैयार और 6 अधबने तमंचों के साथ असलहे बनाने वाले उपकरण बरामद किए। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी 2 से 4 हजार रुपए में यह असलहे बेचकर अपना गुजर-बसर करते थे और लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में छप्पर डालकर अवैध असलहा फैक्ट्री चलाई जा रही है। जब टीम मौके पर पहुँची तो अंदर असलहे बनाने का पूरा सामान मिला और पिता-पुत्र मौके पर ही दबोच लिए गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुड़वार थाना क्षेत्र के खादर बसंतपुर मझौवा निवासी दीप नारायण और उसके बेटे अजय कुमार के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि ये दोनों कुड़वार के सुरेश नगर चौराहे पर वेल्डिंग की दुकान चलाते थे और उसी की आड़ में अवैध हथियारों का कारोबार करते थे।खास बात यह है कि यह पिता-पुत्र इससे पहले भी कुड़वार और कूरेभार क्षेत्र में अवैध फैक्ट्री चलाते हुए पकड़े जा चुके हैं, लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर से इसी धंधे में उतर आए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।