Bahraich : नेपालगंज में हालात सामान्य, बाजारों में चहल-पहल

Rupaidiha, Bahraich : भारत के पड़ोसी देश नेपाल में बीते दिनों आंदोलन और अशांति से प्रभावित सीमावर्ती इलाकों में अब स्थिति धीरे धीरे सामान्य होती दिखाई दे रही है। गुरुवार को नेपालगंज शहर में ज्यादातर दुकानें खुलीं और बाजारों में आम दिनों जैसी चहल-पहल देखी गई। खरीदारी करने पहुंचे लोगों के चेहरे पर संतोष और राहत के भाव साफ नज़र आए। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि लंबे समय बाद कारोबार सामान्य पटरी पर लौट रहा है। शहर के प्रमुख स्थानों पर नेपाल की सेना और सुरक्षाबल लगातार मुस्तैद हैं। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अफवाह या अप्रिय स्थिति पैदा न हो सके।

सेना के अधिकारी हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं और अब तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। नगर निगम ने शहर में सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए बाजारों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया है। इससे न सिर्फ वातावरण स्वच्छ हुआ है बल्कि लोगों को सुरक्षित और सुकून भरा माहौल भी मिल रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अब माहौल पूरी तरह सामान्य प्रतीत हो रहा है। लोग निश्चिंत होकर खरीदारी और अन्य कार्यों के लिए घरों से निकल रहे हैं। वहीं व्यापारी वर्ग का मानना है कि अगर स्थिति ऐसे ही बनी रही तो जल्द ही व्यापारिक गतिविधियाँ पूरी तरह सामान्य हो जाएँगी। सीमा क्षेत्र से होकर गुजरने वाले आम लोगों के लिए भी माहौल पूरी तरह सुरक्षित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें