
New Delhi : दिल्ली पुलिस को आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने झारखंड एटीएस और रांची पुलिस के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाकर 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आतंकवादी आफताब को दिल्ली से और दूसरे आरोपी दानिश उर्फ अशर दानिश को रांची से गिरफ्तार कर गया है। दोनों आतंकी संगठन (आईएसआईएस) से जुड़े बताए जा रहे हैं, साथ ही अन्य राज्यों से 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा और जांच एजेंसी के माध्यम से आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही हैं।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दानिश बोकारो का रहने वाला है, साथ ही पुलिस के एक पुराने मामले में वांछित भी था। बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह गिरफ्तारी बड़ी राहत मानी जा रही है, क्योंकि दानिश लंबे समय से दिल्ली में हुई संदिग्ध गतिविधियों को लेकर रडार पर चल रहा था। पुलिस का कहना है कि दोनों आतंकियों की आईएसआईएस से संपर्क की पुष्टि भी हो गई है, वे संगठन के लिए एजेंट की तरह लंबे समय से काम कर रहे थे।
आतंकवाद के खिलाफ पुलिस का यह संयुक्त अभियान केवल दिल्ली और झारखंड तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी छापेमारी कर कुल 6 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सभी संदिग्धों से सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ जारी हैं, जिससे आतंकी नेटवर्क व उनकी आगे की योजना का खुलासा हो सके, बता दें कि गिरफ्तार आतंकवादी ऑनलाइन माध्यम से आईएसआईएस के प्रचार-प्रसार और नए लोगों की भर्ती से जुड़े हुए थे। इनकी गतिविधियां न सिर्फ दिल्ली बल्कि झारखंड, बिहार और अन्य राज्यों तक फैली थीं, जहां-जहां से तार जोड़ रहे हैं, वहां पर राज्य पुलिस के साथ मिलकर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली व झारखंड समेत कई राज्यों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सूत्रो के अनुसार, पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, साथ ही डिजिटल उपकरणों की फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है।